मुंबई। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वार ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब खबर है कि फिल्म की सक्सेस को देखते हुए सिद्धार्थ वार का सीक्वल वॉर 2 बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बॉलीवुड लाइफ की खबर की मानें तो वॉर 2 पहली फिल्म ‘वॉर’ से भी ज्यादा दमदार होने वाली है।
सीक्वल में पिछली फिल्म की तरह दमदार एक्शन सीन्स तो होंगे ही, लेकिन इस बार फिल्म पहले से भी ज्यादा बड़ी होगी, क्योंकि इस बार ऋतिक रोशन के सामने होंगे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली सुपरस्टार प्रभास। खबरों की मानें तो वॉर 2 में प्रभास निगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एक सोर्स ने पिंकविला से बातचीत में बताया था कि कुछ दिन पहले सिद्धार्थ आनंद प्रभास से मिले थे। सिद्धार्थ चाहते हैं कि वो प्रभास के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाएं। वो फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म के सिलसिले में सिद्धार्थ कई बार प्रभास के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं और प्रभास को सिद्धार्थ का आइडिया पसंद भी आया है। अब बस सारी चीजें फाइनल होना बाकी है।