देश के जाने-माने फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली (S.S.Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) 25 मार्च, शुक्रवार को रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है और फिल्म के हर सीन पर सिनेमाघरों तालियां और सिटियां बज रही हैं. अब तक आई कमाई के हिसाब से फिल्म ने ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में जमकर कमाई की है. ‘आरआरआर’ (RRR) कल शुक्रवार के दिन रिलीज हुई है. यह फिल्म दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे है. हालांकि इस दौरान फिल्म के कुछ सीन को देखकर दर्शक खासे भावकु नजर आ रहे हैं. ऐसा इसिलए है क्योंकि वो सीन उस देश के हैं जहां पर पिछले कई हफ्तों से युद्ध जारी है. वो देश युक्रेन है. दरअसल,आरआरआर फिल्म की सीन की शूटिंग इसी खूबसूरत शहर में हुई है.
RRR के इस गाने की हुई थी शूटिंग
फिल्म ‘आरआरआर’ का पॉपुलर गाना ‘Naatu Naatu’ यूक्रेन में शूट किया गया है. इस दौरान टीम ने शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर किया था. शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम 2 हफ्ते तक वहां ही थी. बता दें, वहां के हालात पर फिल्म के स्टार राम चरण ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि जो हो रहा है गलत है. इसके साथ ही राम चरण ने यूक्रेन में रह रहे अपने एक बॉडीगार्ड को फाइनेंशियल हेल्प भेजा था. इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
आरआरआर फिल्म को देखते समय दर्शकों को प्राकृतिक सुंदरता काफी लुभा रही है। राम और भीम की दोस्ती वाले गाने में बकरियों वाले दृश्य को देखकर तो काफी लोग दुखित भी दिखे कि इतनी सुंदरता वाले देश का युद्ध ने क्या हाल कर दिया होगा..!