
रायपुर: अक्सर इंसान को उसके काम से जाना जाता है. काम भी ऐसा जिससे उसका नाम दुनिया भर में हो जाये. अपने काम से अपना नाम बनाने के लिए इंसान कड़ी मंहत करता है. आज हम आपको एक ऐसी मॉडल के बारे में बताने जा रहे है. जिसने अपने काम से अपनी पहचान दुनिया भर में बनाई है. और अपने काम के लिए महिला प्रति घंटा 30000 रुपए चार्ज करती है. तो आइए जानते हैं कि ऐसा क्या काम करती है ये मॉडल?
आपको बता दें, इस महिला का नाम केजिया नोबल (Kezia Noble) है। वह डेटिंग और अट्रैक्शन एक्सपर्ट(Dating and Attraction Expert) हैं। इस महिला ने 15 साली उम्र में स्कूल छोड़ दिया था। कई बार कोचिंग देते हुए ऐसा मौका भी आया है कि लड़के उनको ही डेट करना चाहते थे। कई मौके तो ऐसे भी आए, जब वे जिन लोगों को कोचिंग दे रहीं थीं। उन लोगों ने उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की।
केजिया ने एक इंटरव्यू में बताया, की वह 2006 में लंदन में एक बार में बैठीं हुईं थीं, तब उनकी उम्र 25 साल थी। यहां उनके पास एक शख्स आया और उनसे फोन नंबर न मांगकर एक प्रस्ताव दिया. इस शख्स ने कहा- क्या वह सिंगल लड़कों को चैट करने के लिए फीडबैक दे सकती हैं? दरअसल जो शख्स केजिया के पास आया था, वह एक बूटकैंप चलाता था। इस बूटकैंप में पुरुषों को ये सिखाया जाता था कि कैसे महिलाओं के सामने आत्मविश्वास से बात करें। केजिया अब 41 साल की हैं। वह कहती है कि 20 साल की महिलाओं के सामने आकर हर वीकेंड पुरुष बातचीत करने की प्रैक्टिस करते हैं।