मिर्जापुर के इस एक्टर का निधन, कार्यक्रम के दौरान आया हार्ट अटैक
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है। 56 साल के प्रधान एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तभी उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शाहनवाज प्रधान को श्रद्धांजलि दी है।
शाहनवाज प्रधान ने ‘मिर्जापुर’ में ‘गुड्डू भैया’ के ससुर का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस वेब सीरीज में उन्होंने (गोलू) श्वेता त्रिपाठी और (स्वीटी) श्रिया पिलगांवकर के पिता परशुराम गुप्ता का किरदार निभाया और एक पुलिसवाले के रोल में खूब पसंद किए गए। अभिनेता और शाहनवाज प्रधान के को-एक्टर राजेश तैलंग ने अभिनेता के निधन की पुष्टी की है।
उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा- ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’ इसके साथ ही उन्होंने फोल्डेड हैंड वाला इमोजी और हैशटैग परशुराम और हैशटैग मिर्जापुर का इस्तेमाल किया है। एक्टर के निधन के बाद कई सेलेब्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।