
राजिम। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग के भलेरा गांव में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम में दौरान मंच का टिन शेड गिर गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू बाल- बाल बच गए।
वहीं इस हादसे में टिन शेड में दबने से 15 लोग घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
घायलों में से 4 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे उपचार के लिए गंभीर अवस्था मे रायपुर रेफर किया गया है.इसके साथ ही विधायक धनेंद्र साहू घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे.