छत्तीसगढ़
सूने मकानों को निशाना बनाने वाले चोरों का पर्दाफाश, पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार…

राजधानी रायपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान है, वही इन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड में आ चुका है। इसी कड़ी में पुलिस ने लगभग एक दर्जन सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने थाना खमतराई और डीडी नगर क्षेत्र अंतर्गत सहित जिला बिलासपुर के सरकंडा स्थित 9 अलग-अलग सुने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बिलासपुर के सरकंडा से गाड़ी चोरी की थी जिसमें घूम-घूम कर वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों आरोपियों के नाम किशन जांगड़े, गौरव बंदे और बबलू जांगड़े हैं।
कोलकाता में लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में रायपुर एम्स के डाक्टरों ने क्या मांग डाला.