रायपुर। राजधानी के न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर का उनके कक्ष से आइपैड चोरी होने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाने में भाटागांव निवासी हेमेंद्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण नोरंगे रायपुर के न्यायालय में रीडर के पद पर पदस्थ है। न्यायालय के विश्राम कक्ष में रखे आइपेड जो उच्च न्यायालय से प्राप्त हुआ था, को दो मई से चार मई के बीच कोई चुरा ले गया।
प्रार्थी ने बताया कि घटना के दिन काम खत्म होने के बाद शाम करीबन पांच बजे के बाद अचानक आंधी तूफान आने से बिजली चली गई। अगले दिन जब वापस आए तो देखा किए विश्राम कक्ष में रखा आइपेड कोई चुरा कर ले गया था। जिसकी कीमत 49 हजार 900 रुपये है। बैग में दो पेन ड्राइव भी थी। पेन ड्राइव में जरूरी दस्तावेज थे।