ज्वेलरी शॉप में चोरों ने बोला धावा, 40 किलो चांदी और 1 किलो सोना लेकर फरार हुए नकाबपोश…

आगर। मध्यप्रदेश के आगर से एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। जहाँ कुछ हथियारबंद डकैतों ने ज्वेलर्स दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जहाँ चोर लाखों रुपए के जेवर लूटकर ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के तड़के 4 बजे से 5 बजे के बीच आगर के नाकोड़ा ज्वेलर्स और सिद्ध श्री ज्वेलर्स पर 8 नकाबपोश हथियारबंद चोरो ने ताला तोड़कर अंदर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये। वारदात के बाद एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, बदमाश 35 किलो के लगभग चांदी के जेवर ले गए. पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। अगर एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि इस वारदात में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस द्वारा साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
सिद्ध श्री ज्वेलर्स के संचालक मितेश ने बताया कि सराफा के इतिहास में ये पहली घटना है। उन्होंने बताया कि उनके यहां से लगभग 40 किलो से 50 किलो के बीच चांदी और लगभग 1 किलो के आसपास सोना लेकर चोर फरार हो गए है.व्यापारियों के अनुसार लूटे गए जेवर की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। वही, इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।