नितिन नामदेव/रायपुर। राजधानी में बाहरी चोर गैंग के हौंसले बुलंद हो गए हैं। शहर के आउटर कॉलोनियों के सुने मकानों को ये शातिर गैंग अपनी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला आमानाका इलाके से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार सरोना के अरिहंत नगर निवासी स्टील फैक्ट्री में परचेज ऑफिसर वी आर पटनायक के घर चोरों का धावा बोला है। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर अलमारी काटकर 120 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी के जेवर ले उड़े। चोरी किए जेवरात की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के समय प्रार्थी घर पर ताला लगाकर परिवार को लेने हैदराबाद गये थे। चोरी की यह वारदात CCTV में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।