रायपुर। राजधानी के अलग अलग थाना क्षेत्रों से आए दिन लूटपाट, हत्या और अन्य वारदातों की खबरे सामने आने लगी है। ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित दंतेश्वरी विहार का है जहां शातिर चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ कर नगदी समेत लाखों रूपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित दंतेश्वरी विहार में रहने वाले प्रार्थी सतीश राजपूत ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह परिवार समेत शादी समारोह में शामिल होने गुढ़ियारी गए थे। इस दौरान शातिर चोर उनके घर में धावा बोल कर मकान का ताला तोड़कर 70 हजार नगदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। वारदात को अंजम देने वाले चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।