दिसंबर महीने शुरू होते ही कई नियम बदलने वाले हैं. जिनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है. जिसमें नए महीने में एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) की कीमतें बदल सकती हैं. कहा जा रहा है कि एक दिसंबर से एलपीजी की कीमतें कम हो सकती हैं. इस तरह से सिर्फ नए महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें ही नहीं बदलेंगी इसके साथ बैंकिंग और पेंशन से संबंधित चीजों में भी बदलाव होने वाले हैं. आइये जानते हैं किन नियमों में बदलाव होने वाली है.
LPG के दाम हो सकते हैं कम
डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) की खुदरा बिक्री करने वाली सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम की समीक्षा करती हैं. इस बीच क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दाम में बड़ी गिरावट आई है. इस शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई, जो अप्रैल 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. ऐसे में उम्मीद है कि एक दिसंबर की समीक्षा में एलपीजी सिलेंडर के दाम कम किए जाएं.
एक दिसंबर से पहले UAN-Aadhaar कर लें लिंक
EPFO ने UAN और आधार को लिंक करने की समयसीमा पहले से ही बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है. ऐसे में जिन लोगों ने अब तक UAN-Aadhaar लिंक नहीं किया है, उन्हें एक दिसंबर से पहले यह काम निपटा लेना होगा, नहीं तो उन्हें बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. समयसीमा के भीतर UAN-Aadhaar लिंक नहीं करा पाने पर अंशधारकों के खाते में पीएफ (PF) जमा नहीं हो पाएगा. ऐसे अंशधारक पीएफ खाते से निकासी भी नहीं कर सकेंगे.
UAN-Aadhaar लिंक नहीं कराने से हो सकता है नुकसान
अगर आपने 30 नवंबर तक UAN-Aadhaar लिंक नहीं कराया तो आपको एक और बड़ा नुकसान हो सकता है. EPFO ने Employees Deposit Linked Insurance (EDLI) के लिए भी UAN-Aadhaar लिंकिंग को अनिवार्य बना दिया है. ऐसा नहीं करने पर कर्मचारी का प्रीमियम जमा नहीं हो सकेगा और सात लाख रुपये तक के बीमा कवर का नुकसान हो सकता है.
महंगा हो सकता है SBI Credit Card
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए भी दिसंबर से बदलाव आने वाला है. अब SBI Credit Card से ईएमआई (EMI) पर खरीदारी करना महंगा हो जाएगा. अभी तक SBI Credit Card सिर्फ ब्याज वसूल करती थी, लेकिन अब EMI पर खरीदारी करने पर प्रोसेसिंग फी (Processing Fee) भी देनी होगी. इसका सीधा असर SBI Credit Card इस्तेमाल करने वालों की जेब पर पड़ेगा.
पेंशनधारक 30 नवंबर तक कर लें ये काम
रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी अपने पेंशन के लिए जीवन पत्र (Life Certificate) 30 नवंबर तक जमा करा दें. पेंशनर्स को ये कागजात जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. अगर समयसीमा के भीतर जीवन पत्र नहीं जमा कराया तो ऐसे सरकारी पेंशनर्स को पेंशन मिलना बंद हो जाएगा. ईपीएफओ के एक हालिया Tweet के अनुसार, सरकारी पेंशनर्स को 30 नवंबर तक जीवन पत्र जमा कराना होगा, जो एक साल के लिए वैध होगा. यह काम घर बैठे डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन भी किया जा सकता है.
Home Loan पर ये ऑफर हो जाएंगे समाप्त
ज्यादातर बैंकों के होम लोन के ऑफर 31 दिसंबर 2021 तक लागू हैं, लेकिन एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) का ऑफर इसी महीने समाप्त हो रहा है. कंपनी दो करोड़ रुपये तक के लोन पर पात्र ग्राहकों को 6.66 फीसदी की दर पर होम लोन का ऑफर दियाहै, जो 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा.