रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. इसके तहत रायपुर में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी को देखते हुए रायपुर जिला शासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जहां 5 जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कलेक्ट्रेट कार्यालय रायपुर की ओर से कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके मुताबिक जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत विभिन्न इलाकों में 2 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण,सम्बंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित जाता है। वर्तमान में रायपुर शहर में पंचवटी गोकुल नगर चंद्रमा मंदिर रोड बुढ़ापारा, दलदल सिवनी मितान विहार मोवा, ग्रीन ऑर्चिड दलदल सिवनी मोवा, सफायर ग्रीन आमासिवनी विधानसभा मार्ग और महाराष्ट्र मंडल के पास चौबे कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेशानुसार इन इलाकों में पाबंदियां लागू हो गई है।
पढ़ें पूरा आदेश-