नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर 60 किलोमीटर के भीतर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा। मतलब दो टोल प्लाजा के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होगी। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो थोड़ी-थोड़ी दूरी पर मिलने वाले टोल प्लाजा से परेशान होते थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि अगले 3 महीने के अंदर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि 60 किलोमीटर के अंदर सिर्फ एक ही टोल नाका रहे। इसके बीच में पड़ने वाले बाकी टोल प्लाजा बंद कर दिए जाएंगे।
गडकरी ने मंगलवार को लोकसभा में उनके मंत्रालय से संबंधित अनुदान की मांग के दौरान एक चर्चा के जवाब में कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि 60 किमी के भीतर सिर्फ एक टोल प्लाजा होगा और अगर दूसरा टोल प्लाजा है, तो इसे अगले तीन महीनों के भीतर बंद कर दिया जाएगा।
इस दौरान नितिन गडकरी ने भारत में सड़क नेटवर्क के जुड़े कई अपडेट भी दिए जिनमें से एक बड़ा आकर्षण यह है कि मुंबई से दिल्ली की यात्रा जल्द ही सिर्फ 12 घंटों में पूरी की जा सकेगी और मुंबई से श्रीनगर तक की दूरी की यात्रा सिर्फ 20 घंटे में तय कर सकेंगे।
गडकरी ने आगे बताया कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इस साल के आखिर तक हम श्रीनगर से मुंबई 20 घंटे में पहुंच जाएंगे और दिल्ली और अमृतसर के बीच की दूरी चार घंटे में पूरी हो जाएगी।