
अबूधाबी। आईपीएल-2020 में आज दो मुकाबले होने हैं। दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह आईपीएल के 13 वें सत्र का 33वां मुकाबला होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के जरिए जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में शिकस्त मिली है। बैंगलोर को पिछले मुकाबले में किंग्स इलवेन पंजाब और राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था।
अंक तालिका की बात करें तो विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम आठ में पांच मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। टीम इस मैच में जीत हासिल करके प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम आठ में से तीन मैच जीतकर सातवें स्थान पर है। टीम अगर आज मैच हार जाती है तो उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह काफी कठिन हो जाएगी।