
रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दो दिन बस्तर प्रवास पर रहेंगे। पन्द्रह और सोलह अप्रैल के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बस्तर के विकास का रोडमैप तैयार करेंगे। इसके लिए उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, संस्कृति समेत प्रमुख विभागों के अधिकारियों समेत राज्य के तमाम वरिष्ठ अधिकारी बस्तर मे मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि पिछले प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार माओवादियों के खात्में के बाद बस्तर के विकास को लेकर एक रोडमैप तैयार करे। जिससे माओवादियों के खात्में के बाद बस्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ सके। गृहमंत्री ने आशंका जताई की माओवादियों के खात्में के बाद यदि बस्तर के अंदरूनी इलाकों तक विकास नही पहुंचता है तो फिर से लोग माओवादियों की तरफ आकर्षित हो सकते हैं।
इसी तारतम्य में राज्य के मुख्यमंत्री ने बस्तर के जगदलपुर में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही बस्तर में पदस्थ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्ग और अधिकारियों से चर्चा उपरान्त बस्तर के विकास को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सकता है।