छत्तीसगढ़ में तूफान अम्फान का मामूली असर होगा, लेकिन कई शहरों में बारिश के आसार

रायपुर। तूफान अम्फान आज दोपहर के बाद ओडिशा के संुदरबन तट से टकराएगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में मामूली असर रहेगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश से इस तूफान की अधिक दूरी होने के कारण सिर्फ ओडिशा से लगे कुछ जिलों या फिर उत्तरी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। चक्रवाती तूफान मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर पूर्व दिशा में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से पिछले 06 घंटे में गतिमान है।
यह पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में पारादीप से दक्षिण में 480 किलोमीटर दूर दीघा से दक्षिण पश्चिम दिशा में 630 किलोमीटर दूर और खेपूपारा बांग्लादेश से दक्षिण दक्षिण पश्चिम दिशा में 750 किलोमीटर दूर स्थित है। इसमें अभी अधिकतम वायु गति चक्रवात के केंद्र के दिवार में 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस चक्रवात के कारण प्रदेश में हल्की नमी आ रही है। इसके कारण एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने या छीटे पड़ने की संभावना है।