भाठागांव का नाम बदलने वाले प्रस्ताव लेकर बवाल मच गया है, जहाँ रायपुर में स्थानीय कांग्रेस नेता ब्रम्हा सोनकर के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, प्रदर्शन में बुधवार को स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का पुतला फूंका। विधायक मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और भाठागांव की जनता से माफी मांगने की भी मांग की।
दरअसल, रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक मिश्रा ने निगम को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि अरिहंत जैन के कर्मक्षेत्र भाठागांव का नाम उन्हीं के नाम पर करने के निर्देश दिए थे। उनके पत्र के आधार पर निगम ने प्रस्ताव लाया था। इसे स्वीकृत कर राज्य शासन को भेजा जाना है, क्योंकि किसी क्षेत्र या मोहल्ले का नाम बदलने का अधिकार शासन को है। इस प्रस्ताव पर निगम के सदस्यों श्रीकुमार मेनन, ज्ञानेश शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल समेत सभी सीनियर एमआईसी सदस्यों ने विरोध किया था।
सतनाम सामाज में गुरु घासीदास जयंती का महत्व, CM साय ने क्या कहा ?