
रायपुर। कांग्रेस में लगातार मुशीबतें बढ़ते ही जा रहे है. पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के 15 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने आलाकमान से मिलने का वक्त मांगा है. ये सभी विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं. सूचना है कि प्रदेश में भी बदलाव नहीं करने के इन विधायकों ने हाईकमान से मिलने का वक्त मांगा है…
दिल्ली जाने वाले विधायकों में बृहस्पत सिंह, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरों, चंद्रदेव राय, रामकुमार यादव, पुरुषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, विकास उपाध्याय सहित 15 शामिल हैं.
बता दें कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतकर सरकार बनाई. इस बीच ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनने का फॉर्मूला सामने आया जिसमे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाया गया और अब ढाई साल पूरे हो गए हैं. अब सीएम बनने की बारी टीएस सिंहदेव की है. लेकिन यह मामला अभी तक फंसा हुआ है.
वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए अगस्त से ही तनातानी शुरू हो गई. इस बीच दोनों नेता दिल्ली हाईकमान से मिलने पहुंचे. तब सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि उनकी राहुल गांधी से कई मुद्दों पर चर्चा हुई. लेकिन टीएस सिंहदेव ने कहा था कि उन्होंने अपनी बात हाईकमान से कह दी है और अब आखिरी फैसला उनके हाथ में है. गौरतलब है कि जब भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए थे तो उनके समर्थन में करीब 50 विधायक भी देश की राजधानी कांग्रेस के आलाकमान से मिलने पहुंचे थे. हालांकि वहाँ क्या बात हुई अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अटकलें लगाई जा रही है की सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में फिर से विधायकों का दल दिल्ली रवाना हुआ है.