
उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ में एक सिर कटी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। लाश पुरानी होने के कारण पूरी तरह से सड़ चुकी है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव के पास ही एक कार्टन में भी मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के चुरामन गांव के बाहर जंगल के किनारे यह लाश बरामद हुई जो किसी पुरुष की है। उसका सिर कटा हुआ था। शव पूरी तरह से सड़ चुका है और उसे पहचान पाना और उठाना भी मुश्किल था। पुलिस को शव के पास ही एक कार्टन भी मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की जांच की जा रही है।
मृतक की पहचान के लिए शव के डीएनए सैंपल को भी जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही पहचाना हो पाएगी। आसपास के जिलों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।