घर के अंदर चल रहा था झाड़-फूंक, पुलिस ने जेसीबी से दरवाजा तोड़ 6 लोगों को लिया हिरासत में

केरल। तमिलनाडु पुलिस ने मानव बलि का अनुष्ठान करने के शक में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर इन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला तिरुवन्नामलाई इलाके का है।
पुलिस को लोगों ने सूचना दी कि पिछले 3 दिनों से एक घर में 6 लोग बंद हैं। वे लोग बाहर नहीं आ रहे हैं। उन्हें शक हुआ कि जरूर ये लोग मानव बलि जैसा अनुष्ठान कर रहे होंगे। इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। फिर पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर दरवाजा तुड़वाया, जिसके बाद अंदर का नजारा देखकर वे हैरान रह गए। घर में तंत्र मंत्र की क्रिया चल रही थी। पुलिस ने तुरंत इसे बंद करवाया और एक ही परिवार के 6 लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि परिवार का एक सदस्य भूत-पिशाच की चपेट में आ गया था। उसे शरीर से शैतान को दूर करने के लिए वे लोग तंत्र मंत्र की क्रिया करवा रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।