
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में आज सहारा इण्डिया द्वारा निवेशकों का पैसा नही लौटाए जाने को लेकर खूब हंगामा हुआ। सदन में प्रश्नकाल के दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की विधायक रेणू जोगी ने मामला उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार सहारा इण्डिया को सहारा देकर प्रदेश के लोगों को बेसहारा क्यों करना चाहती है।
उन्होने कहा कि आखिर चिटफंड कम्पनियों के साथ सरकार का ये रिश्ता क्या कहलाता है। राज्य सरकार सहारा इण्डिया के खिलाफ कार्यवाई क्यों नही कर रही है। प्रश्न का जवाब देते हुए राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि सहारा के खिलाफ कार्यवाई करना राज्य सरकार के अधिकार में नही है। लेकिन बाकी चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने कहा राज्य सरकार का यदि सहारा इण्डिया पर वित्तीय नियंत्रण नही है तो क्या प्रदेश के लाखों लोगों का पैसा डूबने दिया जायेगा?
सहारा के खिलाफ राज्य में 137 सिकायत विचाराधीन है जबकि 4 एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन सरकार सहारा इण्डिया के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है। राज्य के नेता प्रतिपक्ष ने गृह मंत्री से पूछा कि आखिर सरकार सहारा इण्डिया की जमीन राजसात कर निवेशकों का पैसा क्यों नही लौटाना चाहती है। आखिर सरकार सहारा को संरक्षण क्यों दे रही है। हालांकि राज्य के गृह मंत्री ने इस सवाल का ठोस जवाब नही दिया और कहा कि साशन नियमानुसार कारवाई कर रही है।