अम्बिकापुर/रोमी सिद्दीकी। कुंदी में मारपीट के मामले को को धार्मिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई । एक जनवरी 2022 शाम साढ़े 6 बजे के क़रीब में मारपीट हुई थी । जिसकी शिकायत 2 जनवरी 2021 को लुंड्रा थाना में कराया गया था. जिसमें क़रीब 6 एक धर्म विशेष के युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. 3 जनवरी 2022 को एक यवक की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद 4 जनवरी 2022 को अम्बिकापुर कोर्ट से सभी को ज़मानत मिल गई। 5 जनवरी 2022 के दोपहर को गांव के ही कुछ लोग, जिसमें एक धर्म विशेष को उकसाते हुए ,ये संकल्प लिया गया की दूसरे धर्म विशेष के लोगों से कोई भी चीज़ लेन-देन नहीं करेंगे।
एक धर्म विशेष द्वारा दूसरे धर्म विशेष वर्ग के लिए इतनी ज्यादा जहर घोलने का संकल्प लिया जा रहा है. जिससे समाज में काफी गलत प्रभाव पड़ेगा। जिसकी वीडियो हमारे पास है, लेकिन हम उसे दिखा नहीं सकते हैं.
पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी ग्राम कुन्नी में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ शांति बहाल करने के लिए बैठक कर रहे हैं. इस संबंध में अंबिकापुर पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी 2022 को आरा के कुछ लड़के पिकनीक मनाने ग्राम कुन्दी कला आये हुए थे। जिनकी कुन्दीकला लड़के इन्द्रजीत, प्रमोद, इत्यादि से मामूली बात लेकर झगड़ा विवाद हुआ। जिसके उपरांत आरा गांव से लगभग 10-15 लोग मोटर सायकल एवं बोलेरो में भरकर आये. सभी एकराय होकर बिरेन्द्र यादव के घर अंदर घुसकर एवं उसके परिवारजनों के साथ मारपीट किये।जिससे बिरेन्द्र एवम उसके परिजनों को चोटें आयी। घटना तकरीबन शाम 6:30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना लुण्ड्रा की पेट्रोलिंग पार्टी जो प्रधान आरक्षक कृष्णा सिंह के हमराह मिनटों में घटना स्थल पहुंच गयी एवं मामले के पक्षों को शांत कराते हुए झगड़ा विवाद को अत्यधिक बढ़ने से रोका। पुलिस थाना लुण्ड्रा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध कमांक 03/2022 धारा 147,294,323,506,452 भादवि ग्राम आरा 06 नामजद आरोपियों अन्य के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
कायमी के महज चंद घंटों केअंदर सभी नामजद आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक दिलबाग सिंह नेतृत्व में गिरफ्तार कर मामला गैरजमानतीय होने कारण माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य 7 आरोपीगण जो नामजद नही थे. उन्हें भी आज दिनांक को हिरासत में ले लिया गया है। तथा प्रार्थी पक्ष द्वारा उनकी शिनाख्तगी की कार्यवाही कार्यपालिक के समक्ष करवाया गया है जिस पर प्रार्थी पक्ष के द्वारा सभी को आरोपी के रूप में पहचान करने पर आज दिनांक 07,01,2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जाता है।
प्रकरण में अब तक कुल 13 आरोपी गणों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं बोलेरो वाहन की भी जब्ती की जा चुकी है। ग्राम आरा के जिन लड़कों के साथ कुन्दीकला के लड़को की झड़प हुयी थी उनकी रिपोर्ट पर भी थाना लुण्ड्रा के द्वारा कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 04/22 दर्ज कर विवेचना में ले लिया गया है।
चूकि उपरोक्त घटना पश्चात् एक विडीयो वायरल हो रहा था। जो समाजिक सद्भाव सौहार्द हेतु उचित नहीं होने से उक्त संबंध में मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के हमराह एसडीएम प्रदीप साहू अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक के साथ दिनांक 06 जनवरी को ग्राम कुन्दीकला जाकर सभी ग्रामीणों को शांति व्यवस्था बनाने एवं असमाजिक तत्वों बहकावे में ना आने की अपील की गयी है। मामले में विवेचना जारी है तथा वरिष्ठ अधिकारियों को द्वारा प्रकरण में सतत् निगरानी रखी जा रही है।