आज विश्व आदिवासी दिवस‘ है, हर साल 9 अगस्त को दुनिया भर में इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश भर में आदिवासी समुदायों के अधिकारों, उनकी संस्कृति, भाषा, और परंपराओं को पहचान देना और उनके संरक्षण की दिशा में जागरुकता फैलाना है। इसी कड़ी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी बड़े धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, जिसमें सर्व आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भी आदिवासी समाज का कार्यक्रम रखा गया ,जिसमें खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल सहित अन्य आदिवासी नेता भी शामिल हुए। आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि आदिवासी समाज सबसे पुराना समाज है, जो हमेशा से अपनी संस्कृति को साथ में लेकर चलता आया हैं और जल जंगल जीवन की बात करता है। यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हमारे समाज से जुड़े हुए व्यक्ति है और आदिवासी समाज के लिए काम कर रहे है।
राजधानी रायपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर मची धूम.