KONDAGAON. केशकाल घाटी पर एक बार फिर से जाम लगा है, जिससे यात्री बसों के साथ मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं. घाट पर बीती रात वाहन के खराब होने के बाद से जाम लगा हुआ है. आज से केशकाल घाट की सड़क का नवीनीकरण का कार्य शुरू होना है.
यह पहला मौका नहीं है जब केशकाल घाटी पर जाम लगा हो. इससे पूर्व भी कई बार घाटी पर जाम लगने की वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ब्रिटिश शासन में बनी सड़क अब जर्जर हो चुकी है और लगातार इसके नवीनीकरण की मांग की जा रही है.
लगातार हो रही जाम को लेकर कांग्रेसी 24 सितंबर से आंदोलन की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच सड़क नवीनीकरण के एक दिन पूर्व ही कलेक्टर ने जायजा लिया था. आज से शुरू होने वाले सड़क नवीनीकरण का कार्य की वजह से बीती रात से जाम को खत्म करने में पुलिस के जवान लगे हुए हैं.