
रायपुर। विधायकों के दिल्ली जाने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान विधायकों के दिल्ली जाने पर पर्दा उठा दिया है. मंत्री सिंह देव ने कहा हम सब जानते है की छत्तीसगढ़ में क्या चर्चाएं चल रही है। भले ही वो कह रहे है की विकास की बात करने गए है। विकास कार्य दिखाने के लिए ये कार्यक्रम तय मुख्यमंत्री करते है। मुख्यमंत्री के उपर जाकर कोई आमंत्रण दें, तो आलाकमान कहेंगे मैं मुख्यमंत्री से बात करता हूं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फिर हलचल हुई तेज, ढाई-ढाई साल सीएम मुद्दे पर गरमाई सियासत!, 15 विधायक पहुंचे दिल्ली
देखें वीडियो-
बता दें कि 15 विधायकों के दिल्ली जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने सवाल उठाया है. मंत्री सिंह देव ने कहा, ” हम सब जानते हैं कि क्या चर्चाएं छत्तीसगढ़ की राजनीती में हो रही है. एक बदलाव की बात, हो सकती है की नहीं हो सकती है अब यह बात खुल गई है. पहले यह बात छुपी हुई थी, लेकिन जब पहली बार विधायक दिल्ली गए तो ये बात खुल गई की कोई न कोई ऐसी पहल चल रही है.
हो सकता है वो आलाकमान से अपनी बात रखने दिल्ली गए हो. उस सन्दर्भ में विधायक अपनी बात रखना चाह रहे हैं,भले वो कह रहे है की हम विकास के कार्य के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. मंत्री सिंह देव ने आगे कहा मुझे लगता है कि राज्य के विकास कार्य को दिखने के लिए बुलाने का दायित्व मुख्यमंत्री का है और उन्होंने आमंत्रण पहले ही दे दिया है. मुख्यमंत्री के ऊपर जाकर कोई निमंत्रण दे राज्य में आने का तो आलाकमान कहेंगे की मैं मुख्यमंत्री से पूछूंगा।