लाल बहुत हैं किन्तु…
कोई साठ बरस पहले मैं विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में छात्र और छात्रावास का प्रीफेक्ट भी था। दशहरा-दीवाली अवकाश में अखिल भारतीय कांग्रेस सम्मेलन के कारण महाविद्यालय का मैदान, छात्रावास और उपलब्ध प्राध्यापक निवास भी आरक्षित कर दिए गए थे। रायपुर के तत्कालीन विधायक शारदाचरण तिवारी की मदद ने मुझे अपने ही छात्रावास में ठहरने वाले अतिथियों के लिए स्वागत सचिव बनवा दिया। छात्रावास में उत्तरप्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने का प्रबंध था।
जवाहरलाल नेहरू के कारण राष्ट्रीय एकीकरण के नारे का नशा छाया हुआ था। चैदह प्रदेशों के प्रतिनिधियों को छात्रावास में ठहरना था, हालांकि एक बड़ा हिस्सा उत्तरप्रदेश के लिए मुकर्रर था। पंडित कमलापति त्रिपाठी आए। एक छोटे कमरे में अपनी खड़ाऊ, पूजापाठ का खटराग, तथा आस पास के कमरों में चरण स्पर्श करने वालों की छोटी टीम लिए ठहर गए। चन्द्रभानु गुप्त बस भरकर प्रतिनिधियों के साथ आए। जानकारी लेने के बाद व्यवस्था को तहस नहस करते समर्थकों को खाली कमरों पर कब्जा जमा लेने का फरमान जारी कर दिया। खुश हुए कि मेरे पूर्वज कानपुर ज़िले के थे। सहसा सामने से एक कार को आता देख सभी चैंक गए। ड्रायवर ने मुझसे मेरे ही छात्रावास के अधीक्षक के बंगले का पता पूछा। चंद्रभानु गुप्त ने बताया कि कार में लाल बहादुर शास्त्री थे। उनके आवास का प्रबन्ध छात्रावास अधीक्षक के बंगले में था।
ऑटोग्राफ की बीमारी ने मुझे कभी तंग नहीं किया था। जाने किस कीड़े ने काटा कि दूसरे दिन शास्त्री जी का ऑटोग्राफ लेने उनके पास पहुंच गया। वे तब शायद बिना विभाग के मंत्री थे। उद्घाटन सत्र के लिए तैयार होकर अखबार और कागजात पढ़ रहे थे। बाहर आए। अभिवादन के बाद सोफे पर बिठाकर पानी मंगवाया। चाय पीने का आग्रह किया। फिर आने का कारण पूछा। एक केन्द्रीय नेता इतना विनम्र था! मैंने अचकचा कर कहा ‘ऑटोग्राफ‘ चाहता हूं। शास्त्रीजी ने ऊपर से नीचे तक मुझे निहारते सहज स्मित शैली में पूछा कि मैं किस कक्षा का विद्यार्थी हूं। मैं स्नातक कक्षा के अन्तिम वर्ष में गणित तथा भौतिकी का छात्र था। उन्होंने मासूमियत से कहा कि उन्होंने तो उतनी ऊंची शिक्षा ही नहीं पाई है। मुझे लगा ऐसा व्यक्ति राजनीति में इतने बड़े पदों तक कैसे पहुंचा? उनकी विनम्रता फिरकी वाली गेन्द थी। उस पर चौका, छक्का लगाने के फेर में अच्छे अच्छे सूरमाओं की गेन्दें लपक ली गई थीं। यह मुझे बहुत बाद में मालूम हुआ।
शास्त्रीजी कलम खोलकर पूछते हैं कि क्या मैं खादी पहनता हूं? स्पष्ट है मैं खादी नहीं पहनता। पूछते हैं खाना पकाना आता है? उत्तर ‘नहीं‘ में होता है। तैरना आता है‘? उत्तर ज़्यादा आश्वस्त ‘नहीं‘ में होता है। पूजा पाठ करता हूँ? उत्तर फिर ‘नहीं‘ में होता है। सवाल उछलता है ‘क्या गांधी की ‘हिन्द स्वराज्य‘ पढ़ी है? ‘नहीं, नहीं‘ कहता मैं झेंपने लगता हूँ। यह भी बता देता हूं कि धोती पहननी भी नहीं आती। ऑपरेशन से हुई कमज़ोरी के कारण डाॅक्टर के कहने से माता पिता को बताए बिना अंडा खाना साल भर पहले शुरू कर दिया है। दो वर्ष बाद मुझे वेलेस हैन्गेन की किताब ‘आफ्टर नेहरू‘, हू ‘पढ़कर ही मालूम हुआ कि यह आदमी बरसाती बाढ़ में गंगा पारकर पढ़ने जाता था। मेरे ब्राह्मणत्व को पहली बार किसी कायस्थ ने पराजित किया।
धीरे धीरे लेकिन आश्वस्त मुद्रा में आजादी के आन्दोलन में खादी के अर्थशास्त्र पर प्राथमिक सूत्रों में बात करता है। कहता है कि महाविद्यालयीन विद्यार्थी केवल एक जोड़ा खादी के कपड़े पहनने लगें तो खादी ग्रामोद्योग की काया पलट सकती है। उसे नवयुवकों द्वारा पतलून पहनने पर परहेज़ नहीं है। मुझे आधुनिक युग का और खुद को बीते युग का छात्र घोषित करते हुए स्वीकार करता है कि आज की पीढ़ी पहले से अधिक समुन्नत तथा प्रगतिशील है। मुझे देखते उसकी आंखें भारत के भविष्य में टंगी दिखाई पड़ी थीं। अंग्रेजी भाषा, पतलून, मिल के कपड़े, क्रिकेट का खेल, अंडा, पूजा पाठ का अभाव, पाक विद्या, धोती पहनने तैरने और ‘हिन्द स्वराज्य‘ का अज्ञान मिलकर मुझे इस आदमी के सम्मोहन में डाल देते है
वह शतरंज का एक सधा हुआ खिलाड़ी लगता है। अपनी गिरफ्त में पाकर कहता है जब तक खादी का एक जोड़ा कपड़ा पहनने का वचन नहीं देता, वह ऑटोग्राफ देना स्थगित रखेगा। समर्पण का कोई विकल्प नहीं है। हारकर मैं उससे मुक्त होता हूं। लेकिन मैं इस आदमी से नहीं हारूंगा। मैं भाषणवीर बन्द कमरे में बुदबुदाने वाले बुजुर्ग से वाक्पटुता में हार गया! यह हठवादी है। वैसा दिखता नहीं है। रेल्वे एक्सीडेन्ट की वजह से मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिए बैठा है। नेहरू की बात नहीं मानी। लेकिन इसकी एक बात मान लेने में क्या बिगड़ता है? एक अदद कुर्ता, पाजामा और एक अदद मैं। तीसरे पहर फिर उनके सामने। मुझे नये कपड़ों में देखकर उनकी सरल बांछें खिल गईं। हस्ताक्षर करते हुए बोले ‘मुझे आपसे ऐसी ही उम्मीद थी।‘ मैं कहता हूं कि वादा करता हूं कि जीवन भर खादी के कपड़े अपने पास रखूंगा, पहनूंगा।
वे आज नहीं हैं। खादी जिस दिन पहनता हूँ, उनसे ऑटोग्राफ‘ लेने लगता हूं। हस्ताक्षर करने के क्षण भर पहले एक फोन आया था। कलम हाथ में रखे वे चिरपरिचित विनम्रता में मना कर रहे हैं। ‘नहीं, नहीं, मैं यहां ठीक हूं। आप पंडितजी को कह दीजिए। मैं वहां बड़े बड़े लोगों के साथ कहां ठहरूंगा।‘ एकाध मिनट बाद फिर फोन की घनघनाती घंटी। फिर वही विनयशीलता, वही दृढ़ उत्तर। सामने वाला पंडित नेहरू का अनुरोध उन तक पहुंचा रहा है। वह अनुरोध तो आदेश था। राजकुमार काॅलेज में भारतीय राजनीति का सदाबहार राजकुमार ठहरा हुआ है कई अतिविशिष्ट अतिथियों के साथ। शास्त्रीजी नेहरूजी को भी विनम्र हठयोग में मनाही कर देते हैं। अच्छा हुआ मैंने उसकी बात मान ली जो नेहरूजी की बात नहीं मानता।
खादी तन पर ओढ़ाकर ‘हिन्द स्वराज्य‘, ज़ेहन में ठूंसकर खुद तुम कहां चले गए शास्त्रीजी? हिन्दुस्तान की नई पीढ़ी में तुमको वास्तव में गहरा विष्वास था। यदि उस दिन दोस्त ने उधार नहीं दिया होता तो आज मैं इस संस्मरण के लायक नहीं होता। गांधी भी मुझे क्यों मिलते? तुमने सरलता से ‘ऑटोग्राफ‘ दे दिए होते तो तुम्हारा हिन्दुस्तान की नई पीढ़ी पर विश्वास खंडित भी हो सकता था। चंद्रभानु गुप्त को जब मैंने किस्सा सुनाया तो मेरे ‘एडवेंचर‘ पर हंस पड़े। आपकी गुजरती मोटर देखकर वे सिहर उठे थे। मुझे आपका प्रतिनिधि मान लिया होगा उन्होंने। तब ही तो वापस जाते वक्त विदा लेने मेरे कमरे तक आए थे। मुझे तो बहुत बाद में पता चला कि चंद्रभानु गुप्त उत्तरप्रदेश के सबसे धाकड़ नेता थे। चंद्रभानु गुप्त आपसे सिहरते थे। आप क्या थे?
1995 में म0प्र0 हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद मैंने भोपाल में शास्त्री नगर में लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित कर उसका अनावरण करवाया। उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, सुरेश पचैरी सहित कई नेताओं के साथ शास्त्री जी के पुत्र अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री भी शामिल हुए। शास्त्री जी की दुखद और संदेहास्पद मृत्यु की घटना को लेकर देश में अब भी कुछ लोग उसकी कोई जांच कराने की बात की मांग करते रहते हैं हालांकि अब मामला बहुत धुंधला गया है, सुभाष बाबू की मौत की दुर्घटना की तरह।
कनक तिवारी जी देश के प्रखर सामाजिक,राजनीति चिंतक और ख्यातिलब्ध लेखक के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व महाधिवक्ता हैं.
कनक तिवारी जी के फेसबुक वॉल से….