रायपुर। सोशल मीडिया में आए दिन वायरल होने वाली भ्रामक खबरें को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की इस तरह की भ्रामक ख़बरों पर नजर रखने की सख्त जरुरत है और ऐसी भ्रामक ख़बरों की जांच कर वास्तविकता को भी तत्काल काउंटर करने की जरुरत है. जिससे लोगों में भ्रम पैदा न हो और उसकी सच्चाई लोगों को पता चले.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आजकल प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इनके ऑथेंटिक सोर्स होते हैं और यह जवाबदेही होती है। लेकिन सोशल मीडिया है. उसमें जो भ्रामक खबरें हैं बहुत तेजी से फैलती है. उस पर भी नजर रखने की जरूरत है और सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाया जाता है तो उसे तुरंत काउंटर करना चाहिए की वस्तुस्थिति के बारे में आम जनता को जानकारी हो जाए. तो यह जो भ्रम फैलने की स्थिति है वो नहीं होगी।