
रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी रायपुर में हत्या, लूट, चाकूबाजी जैसी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चाकूबाजी को लेकर अब एक और घटना सामने आई है. जहां पर तीन बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया है. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज जारी है. वही घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके का है. जहां कल रात अजय तंबोली DMART के सामने एक पान ठेला के पास खड़ा था. तभी एक परिचित पराग बरछा अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और पुराने किसी विवाद को लेकर अजय के साथ विवाद करने लगा.
इसी दौरान आरोपियों ने अजय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने इस मामले में बताया कि आरोपियों ने घायल अजय के साथ पुराने विवाद को लेकर मारपीट और चाकूबाजी की है. सभी आरोपी लाखे नगर इलाके के रहने वाले हैं. वही पुलिस मामले की जांच कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.