रायपुर। नवा रायपुर के अटल नगर में चोरी का मामला सामने आया है। अटल नगर गृह निर्माण मंडल आवासीय कालोनी सेक्टर-29 के भवनों में लगे फायर सिलेंडर,फायर उपकरण, इलेक्ट्रिकल उपकरण को चोर उखाड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि चार लाख 82 हजार के सामान की चोरी हुई है।
मामला राखी थाने का है,दरअसल अटल नगर निवासी ठेकेदार नरेश रहांगडाले के घर में यह चोरी हुई है। चोरी के बाद ठेकेदार ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर फायर फाइटिंग सिस्टम के महंगे उपकरणों के साथ बिजली के तार भी निकालकर ले गए। बरहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।