नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पूरे देश में अगस्त से सिनेमाघरों को दोबारा खोलने की अनुमति दी जाए। दरअसल यह सुझाव भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिया है। मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने यह बात सीआईआई मीडिया कमिटी को बताई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह सचिव अजय भल्ला से इस बारे में बात की है और वही इस पर आखिरी फैसला लेंगे।
खरे ने बताया कि उन्होंने सुझाव दिया है कि जल्द से जल्द कम से कम 1 अगस्त से पूरे देश के सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी जाए, नहीं तो 31 अगस्त तक यह अनुमति दे दी जाए। इसके लिए मंत्रालय ने एक सीट और एक रो खाली छोड़कर दर्शकों को बैठाने का सुझाव दिया है और इसे पूरे देश के सिनेमाघरों में सख्ती से लागू किया जाए। गौरतलब है कि कोरोना वायरस फैलने के कारण मार्च के महीने से ही पूरे देश के सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था और तब से ये लगातार बंद ही हैं।