युवाओं ने शहर को स्वच्छ बनाने का उठाया बीड़ा, छह सालों से कार्य कर बदल दी तस्वीर

पेंड्रा। पेंड्रा में युवाओं की टीम पिछले छह सालों से समाजसेवा की मिसाल जज्बे के साथ प्रस्तुत कर रही है. जिसके बाद अब सरोवरों की तस्वीर ही बदल गयी है। “स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण का एक अंग है, स्वच्छ रहकर हीं स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है” इसी तर्ज पर तालाब हमारी धरोहर और शहर को स्वच्छ बनाने बनाने का बीड़ा उठाया है.
पेंड्रा के समाजसेवी हर्ष छाबरिया एवं उनके युवा साथियों ने जो शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताओं वाली जगहों को संवारने के लिए संकल्पित नजर आते है. वही यह अभियान बीते छः सालों से चलाया जा रहा है जिसके लिए ये टीम प्रतिबद्ध है जो लगातार निःस्वार्थ सेवा भाव से सार्वजनिक जगहों के सफाई का बीड़ा उठाये हुए है । पेंड्रा शहर कं सबसे पुराने विद्यालय प्रांगण में स्थित हाई स्कूल का मैदान जो नगर प्रशासन की अनदेखी की वजह से ध्वस्त होता जा रहा था इसी मैदान की साफ सफाई का बीड़ा उठाया है । समाजसेवी हर्ष छाबरिया और युवाओं की टीम ने जो छः सालों से हर साल मैदान की सफाई मे लगे रहते है और यह सेवा भाव निजी खर्च से वहन करते है जिसपर न तो नगर प्रशासन का कोई सहयोग होता न ही नगर प्रशासन इस ओर ध्यान देती है . जबकि उक्त कार्य नगर प्रशासन के जिम्मे होना चाहिए मगर इससे इतर यह कार्य हर्ष छाबरिया ने अपने जिम्मे ले लिया है.
वहीं अब तक भुतहा तालाब के नाम से जाने जाने वाले तालाब जहाँ लोग जाने में डरते थे जहाँ इतनी गंदगी थी कि आम लोग इस तालाब के आसपास जाने से कतराते थे मगर समाजसेवी हर्ष की दृढ़ इच्छा शक्ति और सेवा भाव से आज जो कभी भुतहा तालाब हुआ करता था वह अब दुर्गा सरोवर के नाम से जाना जाने लगा है . हर्श और उनकी टीम एक बार फिर नवरात्रि के पहले ही सरोवरो के साफ सफाई अभियान मे दिन रात जुटी हुयी है और उनके इस समाजसेवा के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसके अलावा शीतला सरोवर पेण्ड्रा शहर के मध्य में स्थित यह सरोवर अब लोगो के आकर्षण का केंद्र भी बनता जा रहा है जहां काली समिति के द्वारा नवरात्र के पॉवन महीने में काली बैठाई जाती है . पहले इस तालाब में गंदगी का अंबार लगा रहता था जिसको देखते हुए नगर के समाजसेवी हर्ष ने इस तालाब को संवारने का बीड़ा उठाया और अब शीतला सरोवर भी साफ़ और स्वक्छ होता जा रहा है.