रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले फरार आरोपी को पकड़ने पर युवाओं ने पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान

अम्बिकापुर। रकम दुगनी करने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों के रुपए गबन करने वाले आरोपी को अंततः अंबिकापुर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस के इस कार्य से आम नागरिकों के बीच में पुलिस का भरोसा एक बार फिर से बड़ा है तो दूसरी लोगों में उनका रुपया मिलने कि आज भी जगी है। बरहाल पुलिस के इस त्वरित कार्यवाही से आम लोगों में काफी खुशी भी हैं. इसी तारतम्य में आज मोमिनपुरा के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले का सम्मान भी किया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय को भले ही चंद युवकों के द्वारा आत्मियता से सम्मानित किया गया है वह इस समाज में पुलिस के भरोसे को चिंहित करता है कि बदलते दौर में एक ओर इस महकमे में ऐसे भी अधिकारी है जो अपने दायित्वों को बखूबी निभाने में माहिर हैं। इस बात को कहने में भी कोई गुरेज नहीं होगा कि पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले के कार्यालय में कोई भी फरियादी अपनी परेशानी को आसानी से बयां करता तो है ही साथ पुलिस अधीक्षक के द्वारा उन्हें जो आश्वासन के साथ कार्रवाई का जब भरोसा दिया जा रहा है. उससे पुलिस और आम जनता के बीच कहीं ना कहीं संबंध फिर से बेहतर बनते जा रहे हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले ने कहा की आरोपी सुहेल उर्फ हामिद को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपी के द्वारा किस किस से कितना पैसा लिया है, उसकी सूची बनाया जा रहा है. जिसके बाद ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करने वाले में अफसर अली,नदीम फिरदैसी,नदीम सिद्दीकी,शुभम गुप्ता, बउवा खान, जावेद आलम सहित अन्य युवक थे।