
रायपुर- राजधानी रायपुर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़की को कार सिखाने के बहाने एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है.बता दें कि आरोपी का नाम पारसमणि चंद्राकर है. घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिका के घर युवक आता जाता रहता था. इसी परिचय का फायदा उठाकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी कार सिखाने के बहाने नाबालिग को लेकर गया और कार में उसके साथ दुष्कर्म किया.
जिसके बाद नाबालिग ने घर आकर तुरंत अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और जिसके बाद परिजनों ने मंदिर हसौद थाना में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही कर रही है.