फोन चार्जिंग पर लगा कर युवक कर रहा था बात, मोबाइल फटने से हुई मौत…

नई दिल्ली| अक्सर देखा जाता है की लोग अपने फोन को चार्जिंग में लगा कर उसे इस्तेमाल करते है। ताकी उनका काम भी वक्त पर हो जाए और उनका समय भी बचे। पर कभी कभी यह तरीका लोगों के लिए भरी पड़ जाता है. ऐसे में अगर आप भी मोबाइल चार्ज पर लगाकर किसी से बात करते हैं तो सतर्क हो जाइये. कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ बड़ी दुर्घटना हो जाए.
दरअसल इंदौर में ऐसी ही घटना हुई जिसमें एक युवक को करंट लगा औऱ उसकी मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब वह मोबाइल चार्जिंग पर अपनी पत्नी से बात कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक सुजीत विश्वकर्मा की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर अपनी पत्नी से बात कर रहा था. तभी उसे जोरदार करंट लग गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें, कि कारपेंटर सुजीत दो दिन पहले ही यूपी से काम करने इंदौर आया था. सोमवार की रात करीब 10 बजे सुजीत अपनी पत्नी से चार्जिंग पर लगे मोबाइल से बात कर रहा था. तभी सुजीत के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई दौड़ कर पहुंचा, तो देखा कि सुजीत जमीन पर पड़ा था. गंभीर हालत में सुजीत को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां कुछ देर इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया.
चार्जिंग के दौरान ना करें फोन का इस्तेमाल
अक्सर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह गलत आदत है. दरअसल चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल नहीं करने से यह जल्दी चार्ज होता है और अगर आप इसे इस्तेमाल करते रहेंगे तो यह चार्जिंग में समय लेगा, जो फोन की बैटरी के लिए नुकसानदायक होता है. साथ ही मोबाइल के फटने का डर भी बना रहता है.
इन चार्जर्स का न करें इस्तेमाल
अपने फोन को उसी चार्जर के साथ चार्ज करें जो फोन के साथ आया हो. अगर आप लोकल चार्जर का इस्तेमाल करेंगे तो इससे फोन के बैटरी के फटने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए अगर आप ऐसा कुछ करते हैं तो इसे तुरंत बंद कर दें.
पूरी रात चार्ज ना करें अपना फोन
हम लोग अक्सर दिन भर फोन का इस्तेमाल करते हैं और रात को सोते समय उसे चार्जिंग पर लगा देते हैं. लेकिन यह गलत आदत है. दरअसल रात को चार्जिंग पर लगाकर फोन 100 प्रतिशत चार्ज होता है, जो कि नुकसानदायक है. साथ ही रात में चार्जिंग से यह 100 प्रतिशत से भी ज्यादा चार्ज होता है. इससे फोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है. इतना ही नहीं खराब क्वालिटी की बैटरी तो कभी कभी पूरी रात चार्जिंग से फट भी सकती है.