
गरियाबंद- गरियाबंद जिले से शादी का झांसा देकर युवक एक नाबालिग को भगा ले गया था. जहा पिछले 6 दिनो से नाबालिग लापता थी. क्षेत्र का ही एक युवक भगाकर ले जाने के बाद वह बार-बार लड़की के साथ रेप करता रहा। जिसके बाद इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने करवाई कर नाबालिग को छुड़ा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बात दें कि मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है। शनिवार को पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत की कि उसकी नाबालिग बेटी को ग्राम गुड़भेली उमेश कुमार यादव भगाकर ले गया है। उसकी बेटी 1 नवंबर से घर नहीं लौटी है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उमेश लड़की को शादी का वादा कर भगा ले गया है। पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
इस बीच रविवार को पुलिस को पता चला कि आरोपी लड़की को लेकर ग्राम बजाड़ी में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लड़की को छुड़ा लिया गया। वहीं उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उमेश उसे शादी का वादा कर अपने साथ भगा ले गया था। मगर उसने शादी नहीं की लेकिन युवक ने बार-बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
पुलिस के अनुसार आरोपी सूरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है.