युवक ने पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मारा, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा…
मध्य प्रदेश। इंदौर में एक युवक ने पहले पत्नी और बच्चों को जहर देकर मार डाला। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झुलकर अपनी जान दे दी। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। युवक ने सुसाइट नोट में कर्ज से परेशान होने की बात कही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली भागीरथपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले अमित यादव ने जब मंगलवार सुबह अपने परिवार वालों का फोन नहीं उठाया तो भागीरथपुरा में ही रहने वाले उनके ससुराल पक्ष को सूचित किया गया। इसके बाद उनकी सास और परिवार वाले पहुंचे तो कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा था। ऐसे में बाणगंगा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया तो अमित यादव का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पास में ही दोनों बच्चे और पत्नी बिस्तर पर मृत हालत में पड़े अमित टावर कंपनी में तकनीकी और सेटअप का काम करते थे। एक दिन पहले ही वह उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन और शाही सवारी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कर्ज का जिक्र है।’
सुसाइड नोट में अमित यादव ने कई कंपनियों से लोन लेने का जिक्र किया है, जिसको वह चुका नहीं पा रहा था। इसी से परेशान होकर पहले उसने पत्नी टीना यादव और तीन साल की बेटी व डेढ़ साल के बेटे को जहर देकर मारा और फिर खुद फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।