राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर में ग्राम जौंदा में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में कुंए में तैरती हुई मिली है। जिसकी वजह से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, युवक मड़ई देखने गया था, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। अगले दिन परिजनों ने उसकी खोजबीन की। तो युवक के कुएं के पास कपड़े और चप्पल मिले। जिसके बाद कुएं के भीतर बांस से टटोलकर देखा गया। तब लाश का पता चला। फिलहाल हत्या या आत्महत्या की बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आने के बाद साफ हो पाएगी।
यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जोंडा गांव का रहने वाला डिगेश्वर मन्नाडे शुक्रवार को मढ़ई कार्यक्रम देखने गया था। मृतक शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे है। डिगेश्वर देर रात तक वापस घर नहीं आया। इंतजार करने के बाद घर वालों को शक हुआ। उन्होंने सुबह डिगेश्वर के आसपास तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला।
कांग्रेस में JCCI और बागी नेताओं की वापसी पर डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान