
चेन्नई। आईपीएल के 14वें सीजन का पांचवें मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आंद्रे रसेल की शानदार गेंदबाजी के आगे मुंबई की पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई। 20 ओवर में कोलकाता 7 विकेट पर 142 रन ही बना पाई। 10 रन से मैच जीतकर मुंबई ने टूर्नामेंट में खाता खोला।
मुंबई के खिलाफ एक बार फिर नीतिश राणा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में संभलकर बल्लेबाजी की और 45 रन बनाए। 24 गेंद पर 33 रन की पारी खेलने वाले गिल को राहुल चाहर ने पोलार्ड के हाथों कैच करवाया। इसके बाद उन्होंने 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी को विकेट के पीछे कैच करवाया। राणा ने लगातार दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक बनाया। 40 गेंद पर 6 चैके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके ठीक बाद कोलकाता के कप्तान बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में राहुल चाहर की गेंद पर मार्कोस को अपना कैच दे बैठे। राणा 47 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर विकेट के पीछे आउट हुए। इसके बाद शाकिब अल हसन को क्रुणाल पांड्या ने 9 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाया। इसके बाद आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल और फिर पैट कमिंस अपना विकेट गंवा बैठे। राहुल चाहर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और उनको इस शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।