रायपुर। राजधानी के शंकर नगर इलाके में एक युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। जिससे वह करेंट की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बिजली सप्लाई रोककर युवक को नीचे उतारा गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, शक्तिनगर निवासी संजू बघेल शंकर नगर मेन रोड स्थित ट्रांसफार्मर पर अचानक चढ़ गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत बिजली सप्लाई रुकवाई। किसी ने डंडे के सहारे बिजली तार को अलग किया। घटना की सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। CSEB की टीम ने बिजली सप्लाई रोककर युवक को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा। युवक को गंभीर हालत में पंडरी अस्पताल ले जाया गया है। युवक के परिजनों का कहना है कि वह बीमारी से ग्रसित है। पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मामले में जांच जारी है।