
रायपुर। एसबीआई का बैंक बचाओं देश बचाओं आंदोलन. बैंकों के निजीकरण के विरोध में देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन का जोनल कॉन्फ्रेंस कर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कान्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय स्टेड बैंक अधिकारी संघ रायपुर के कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे शामिल हुए. एसबीआई के आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फ़ेडरेशन के महासचिव सौम्या दत्ता, मदन जैन, एसवी राधा कृष्ण राव, विजय येचुरी, गोपाल कृष्ण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, आज से करीब 52 साल पहले प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। बैंकों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन के अलावा, कृषि व छोटे इंड्स्ट्री के विकास में बड़ी भूमिका रही. वहीं मौजूदा मोदी सरकार.सभी सार्वजनिक उपक्रमों के अलावा बैंकों का भी निजीकरण क्यों करने जा रही है, यह चिंतनीय हैं।
उन्होंने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा, आखिर बैंकों का निजीकरण कर किसको लाभ दिलाना चाहते हैं? आखिर चंद बड़े पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के लिए बैंकों का निजीकरण करने जा रहें हैं। जो काम इस देश में अंग्रेजों ने नहीं किया, वो काम मोदी सरकार कर रही है…। बैंकों के निजीकरण का कांग्रेस पार्टी संसद में भी विरोध करेगी।