रायपुर पुलिस की अभियान “सुनो रायपुर” से जुड़ी ‘द विस्तार फाउंडेशन’, लोगों को किया जागरूक
रायपुर। आधुनिकता के इस युग में जितनी सरलता से हमारा कार्य सम्पन्न हो रहा है उतनी ही चालाकी से हम आप सभी साइबर क्राइम का भी शिकार हो रहे है । बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने व आम लोगों तक साइबर क्राइम की जानकारी पहुँचाने हेतु रायपुर पुलिस द्वारा “सुनो रायपुर” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रायपुर में कार्यरत विभिन्नत NGO भी इस मुहिम में रायपुर पुलिस के साथ सहयोग कर रहे है।
इस कड़ी में सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था ‘द विस्तार फ़ाउंडेशन’ भी रायपुर पुलिस के साथ इस अभियान के तहत जागरूकता अभियान में भाग ले रही है। संस्था द्वारा गार्डन , स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों में जाकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जानकारी दे रही है व लोगों को इससे बचने के विषय से अवगत करा रही है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से गजेंद्र साहू, सुनीता पाठक, हर्ष येंउलकर, रचना सिंह,योगेन्द्र महंत, ललिता साहू, कान्हा गोयल, कुबेर रुंगटा, अलोक सिंह अनिकेत और अन्य सदस्य आपकी जिम्मेदारी निभा रहे है।