
सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र मे दस दिन पहले सूने मकान से चोरी करने वाले तीन नाबालिग आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल भटगांव के बाजारपारा मे बंद पड़े मकान का ताला तोङकर एक लैपटौप और सोने के चार अंगुठी चोरी कर लिया गया था.
जहां पुलिस के छानबीन मे तीन संदेहीयो को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया. जहां तीनो नाबालिग ने चोरी करना कबुल कर लिया. जिनके पास से लैपटाप बरामद कर लिया गया.
वही नाबालिग आरोपीयो ने सोने के अंगुठीयो को नकली समझ कर कालोनी के नाली मे फेंक दिया था. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने अंगुठी भी बरामद कर तीनो नाबालिग के विरुद्ध कार्यवाही मे जुटी हुई है.