अजब गजबक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में घर में घुसकर एक महिला और एक पुरुष पर गोलियां चलाईं

जम्मू-कश्मीर. पुलवामा में बुधवार को आतंकवादियों ने एक घर में घुसकर ईद मना रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इसमें एक महिला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की गोली से एक व्यक्ति घायल भी हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में आज सिंगू-नरबाल इलाके में एक घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. गोली लगने से गंभीर घायल महिला की मौत हो गई. घायल पुरुष को अस्पताल ले जाया गया.”