
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन मौली माता मंदिर जिसे निर्माण कार्य के चलते तोड़ दिया गया था। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने काफी विरोध भी किया। सरकार बदल गई लेकिन आश्वासन के बाद भी पुनर्निर्माण नहीं हो पाया था। वही इस मंदिर का फिर से निर्माण करने की तैयारी में अब रायपुर नगर निगम जुट गया है।
मंदिर के निर्माण को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि राजधानी रायपुर में जनआस्थाओं का केन्द्र रहे ऐतिहासिक तेलीबांधा मौली माता मंदिर के जनअपेक्षाओं के अनुरूप पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। सभी भक्तजनों एवं समाज के दानदाताओं एवं आमजनों का सहयोग लेकर तेलीबांधा तालाब के किनारे देवी माता की गरिमा एवं जनआस्थाओं का ध्यान रखते हुए पुनर्निर्माण करवाने की पहल करवायी जायेगी।
मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य समाज के सहयोग से भक्तजनों के माध्यम से करवाने के लिए तेलीबांधा तालाब के किनारे 2 भिन्न स्थलों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण करने के बाद चैपाटी के पास देवभोग मिल्क पार्लर के समीप के रिक्त स्थान को लेकर आम सहमति से शीघ्र पुनर्निर्माण करने की तैयारी की जाएगी। इस विषय पर समाधान कारक सकारात्मक पहल करने को लेकर राजधानी के देवी माता भक्तों के मध्य हर्ष एवं प्रसन्नता का अवसर बना हुआ है।
महापौर ने कहा कि रायपुर में तेलीबांधा में मौली माता के मंदिर का ऐतिहासिक महत्व भक्तजनों के मध्य रहा है। एवं यह सदैव जनआस्थाओं का केन्द्र रहा है। ऐसे ऐतिहासिक धर्म स्थल के समाज एवं दानदाताओं, भक्तजनों के सामूहिक सहयोग से शीघ्र पुनर्निर्माण हेतु हर संभव आवश्यक पहल समाधान कारक तरीके से करवायी जायेगी। इस आम सहमति से राजधानी के देवी माता भक्तों के मध्य हर्ष एवं प्रसन्नता व्याप्त हो गई है।