धमतरी। शिक्षिका का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पीड़िता ने धमतरी जिला के भखारा थाने में की है. शिक्षिका ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि वो घर से स्कूल पढाने के लिए निकली थी. उसी समय गांव का रहने वाला यतीश सेन रास्ता रोककर कहा, अरे काली बिल्ली, भोकवी कहा जा रही है. जिसका विरोध शिक्षिका ने किया तो आरोपी थप्पड़ मारकर गाली-गलौज करने लगा. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया. शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराया है की वह, ग्राम सुपेला थाना भखारा जिला धमतरी की निवासी है, प्रा. शाला सुपेला में वैकल्पिक शिक्षिका के रूप में दो वर्ष से पढा रही है, रोज की तरह वह 11 मार्च को अपने घर से स्कूल पढाने के लिए निकली थी, कि प्रात: 09:55 बजे लेखराम देवांगन कंप्यूटर दुकान के पास पहुंची। उसी समय उसके गांव का रहने वाला यतीश सेन रास्ता रोककर व्यंग मारते हुए बोला कि अरे काली बिल्ली, भोकवी कहा जा रही है, तब महिला शिक्षिका उसे बोली कि तुम मुझे काली बिल्ली तथा भोकवी क्यों बोल रहे हो। यह कहने पर यतीश सेन द्वारा मैं तुम्हें कुछ भी बोलू तू क्या कर लेगी तेरी क्या औकात है कहकर शिक्षिका को मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए थप्पड़ मारा। मारपीट करने से शिक्षिका के बांया गाल, बांया हाथ तथा सिर में चोटे आई है दर्द हो रही है, घटना को शांति पाडेंय तथा कुशाल प्रधान देखे सुने एवं बीच बचाव किए है. जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की. फ़िलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके तालाश में जुटी हुई है.