छत्तीसगढ़
शिक्षक ने कर दी छात्र की बेदम पिटाई, गुस्साए परिजनो ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट…
सूरजपुर- सूरजपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है.जहाँ एक शिक्षक ने अपने स्कूल के छात्र की बेदम पिटाई कर दी. परिजनों का कहना है कि बच्चे को शिक्षक ने लात-घूसों से जमकर पीटा है. जिसकी शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
बता दें कि आठवीं कक्षा मे पढने वाले छात्र के परिजनो ने स्कूल के एक शिक्षक पर छात्र के पिटाई का आरोप लगाकर कोतवाली थाने मे शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, सूरजपुर निवासी एक आठवीं कक्षा के छात्र के चाचा ने कोतवाली सूरजपुर मे शिकायत किया है कि, उसका भतीजा सरस्वती शिशु मंदिर मे पढाई करता है. जहां एक दिन पूर्व, पीड़ित छात्र की स्कूल के एक दोस्त के साथ लड़ाई हुई थी.जिसके कारण दो दिनो तक पीडित छात्र को स्कूल के ही एक शिक्षक ने बेदम पीटा है.
वही जिले की एसपी भावना गुप्ता ने इस पूरे मामले में फिलहाल शिक्षा विभाग से शिकायत मंगवाने की बात कर आगे कि विवेचना की बात कही है.वही छात्र के परिजन स्कूल के शिक्षक पर बच्चे कि पीटाई का आरोप लगाकर आक्रोशित नजर आए..