बड़ी खबर : IAS के कमरे में निलंबित क्लर्क ने जोरदार हंगामा कर किया अभद्रता, एफआईआर दर्ज…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला आईएएस अफसर के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। जहां उनके दफ्तर में घुंसकर निलंबित क्लर्क ने अभद्र व्यवहार किया और गंदी गालियां दीं। इस मामले के शिकायत पर पुलिस ने क्लर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अफसर एसीबी/ईओडब्ल्यू के चीफ आरिफ शेख की पत्नी के साथ अभद्रता का आरोप है। आरिफ शेख की पत्नी शम्मी आबिदी आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग में आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं। उनके कमरे में एक सस्पेंडेड क्लर्क ने जोरदार हंगामा कर दिया, इससे डायरेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। जिसने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गंदी गालियां दीं। वहीं निलंबित क्लर्क ने उपायुक्त के साथ भी गाली गलौज किया है।
इस मामले में पुलिस ने क्लर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर की रिपोर्ट पर क्लर्क के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज किया है।