
नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 282.29 अंक ऊपर 43882.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.68 फीसदी (87.35 अंक) की तेजी के साथ 12859.05 के स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को भी पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे, और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,180.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशिया में शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजारों में बढ़त देखने को मिली, जबकि टोक्यो में गिरावट हुई।
सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। मालूम हो कि इस सप्ताह 16 नवंबर 2020 को दिवाली बलिप्रतिपदा के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था।