रायपुर- लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के मौन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बयान दिया है कि उत्तरप्रदेश जाकर 50 लाख रूपए दिया जा रहा लेकिन पण्डो जनजाति के लिए कांग्रेस के पास 50 पैसे तक नही है..
पूर्व सीएम रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि “लखीमपुर की बड़ी पीड़ा हो रही है, छत्तीसगढ़ की चिंता तो करें कांग्रेस”….उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या करता है. उसके लिए संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री नहीं जाते. सिलगेर की घटना हुई तो वहां संवेदना व्यक्त करने प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं गए. यहां आदिवासियों के ऊपर गोली चली,पंडो जनजाति के आदिवासी कुपोषण से मारे गए. उनके लिए पांच पैसा देने के लिए तैयार नहीं है..लेकिन उत्तर प्रदेश में 50 लाख जाकर बांट रहे है.यह पूरी तरह से राजनीतिकारण है.
वहीँ प्रियंका गांधी को लेकर पूर्व सीएम बोले कि उत्तर प्रदेश में उनका पिछले बार जैसे हालत होगा. दहाई में जाने की स्थिति ना थी,ना है,ना बनेगी.
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और एक अन्य भाजपा विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर डॉ.रमन ने कहा कि कांग्रेस की अब जीत और हार के लिए कुछ बचा नहीं है, अब उनका अस्तित्व खत्म हो रहा है.