छत्तीसगढ़
ईव्हीएम दिखाकर समझाया वोट का महत्व, मशीनों के उपयोग के बारे में पुलिस के जवानों को बताया गया
दिनेश गुप्ता
दंतेवाड़ा। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान में व्यापक सहभागिता निभाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस लाइन कारली में पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव हेतु ईव्हीएम व वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर इन मशीनों के उपयोग के बारे में पुलिस के जवानों को बताया गया।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मत डालने, कंट्रोल यूनिट में वोट दर्ज होने वीवीपेट मे पर्ची दिखाई देने संबंधी विस्तृत जानकारी वहाँ उपस्थित लोगों को दी गयी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री सुरेश लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री दिनेश्वरी नन्द, रक्षित निरीक्षक दंतेवाडा लोकेश कसेर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।